भिवंडी में १० करोड़ साढ़े ग्यारह लाख की धोखाधड़ी ०९ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। शांतिनगर पुलिस ने ९ लोगों के खिलाफ ठाणे के बांधकाम व्यापारी से १० करोड़ ११ लाख ५९ हजार ५८९ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तारी नहीं किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजीवाडा ठाणे (पश्चिम) के रहने वाले बांधकाम व्यावसायिक भगवान जीनरसी पटेल (५४) की कुल १० संपत्तियां को उनके भिवंडी के पार्टनर शबीब गुलाम दस्तगीर ने फर्जी कागज पत्र और पावर ऑर्टनी बनाकर आवेश अब्दुला खान निवासी बंदरमुहल्ला, श्रीमति मारिया शबीब पटेल,मोहम्मद गुलाम दस्तगीर पटेल, सोहेल अली सेंदु, खालीदा अहमद पटेल, दस्तगीर शबीब पटेल, नूरी शबीब पटेल और इकबाल गुलाम अहमद पटेल सर्व निवासी निजामपुरा को वर्ष २०१० से वर्ष २०१६ तक जमीन सहित मकान को १०,११,५९,५८९ रुपये में भिवंडी तहसीलदार प्रागंढ के रजिस्ट्रार आर्फिस में रजिस्टर बिक्री कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर भगवान जीनरसी पटेल ने शांतिनगर पुलिस थाना में उक्त सभी ०९ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ भादंवि की धारा ४०६,४०९,४२०,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे ( गुन्हे शाखा युनिट -२) कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट