
बाबला कंपाउंड के मटके अड्डे पर फिर पुलिस का छापा मुख्य मटका किंग फरार ०८ जुगारी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 09, 2021
- 1079 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के बाबला कंपाउंड में मटका जुगार के अड्डे पर शांतिनगर पुलिस ने एक बार फिर छापा मार कर जुआ खेल रहे आठ जुगारियों को गिरफ्तार किया है। वही पर इनके पास से कुल ७,१३० रुपये रकम व जुगार साहित्य भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम साढ़े आठ बजे के दरमियान हमीद शेठ पावरलूम कारखाने के बगल, बाबला कंपाउंड के खाली जमीन पर मटका जुगार के अड्डे शुरू होने की सूचना मिली थी। जिसके कारण शांतिनगर पुलिस ने उक्त जगह पर छापामार कर मटका जुगार खेल रहे सुनिल नथू चव्हाण, दिलीप कालू मोरे, हरीश कुमार छोटे लाल चव्हाण, अनिल कुमार बाबूलाला सोनी, शफीक रफीक सय्यद दयांनद भीमराव चौरे,जाफर हसन शेख और राजू गोविन्द पवार कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर मटका चलाने वाले मटका किंग युसुफ यासिन शेख व हनीफ उर्फ अन्नु यासिन शेख दोनों पुलिस के चंगुल से निकल कर भाग खड़े हुए।सुत्रों की माने तो बाबला कंपाउंड में लगभग १५ वर्षों से मटका जुगार का अवैध धंधा शुरू है। इसके साथ मटका चलाने वाले मटका किंग पर दर्जनों की संख्या में आपराधिक किस्म के मामले भी दर्ज है। किन्तु फिर भी इसी क्षेत्र में आऐ दिन मटका अड्डे पुनः सक्रिय हो जाते है। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार अधिनियम कलम १२ (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक मोहिते कर रहे है।
रिपोर्टर