रामलीला सामाजिक मर्यादाओं को प्रत्यक्ष प्रस्तुत करने का एक उत्कृष्ट मंच - डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी

सुइथाकला , जौनपुर।

जनपद जौनपुर के पश्चिमोत्तर सीमा पर स्थित भेला गाँव में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में राम सुग्रीव मित्रता के मंचन के दिन सुइथाकला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए श्री राम को सर्वोत्कृष्ट समाजवादी बताते हुए आज के दौर में समाज में फैले जातिवाद व सम्प्रदायवाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि मानव धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है जिसका पूर्णतः पालन प्रभु श्रीराम ने करते हुए निषादराज को मित्र बनाया, सुग्रीव जैसे पीड़ित व्यक्ति के साथ मित्र बनकर उनके दुख में साथ  खड़े हुए,शबरी के जूठे बेर खाकर प्रेम को प्रधानता दी और कैकेयी जैसी माता को अपने जीवन में कीर्ति प्राप्त करने का श्रेय प्रमुखता से प्रदान किया। ऐसे भगवान राम की लीला जन जन के लिये अनुकरणीय है जिसका मंचन करने वाले,दर्शन करने वाले,तथा इसमें अपना तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी माता बहन, भाइयों जो यहाँ उपस्थित हैं तथा जो देश विदेश रहते हुए भी इस कार्यक्रम से जुड़े हैं, ऐसे भगवतानुरागी जनों को मैं हृदय से प्रणाम करता हूँ और भगवान से उन सभी में ऐसी भक्ति अनुराग बने रहने की प्रार्थना करता हूँ। ऐसे लोग इस समाज में निश्चित ही सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में सराहनीय भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने रामलीला मंच को सामाजिक मर्यादाओं को प्रत्यक्ष प्रस्तुत करने का मंच बताया और कहा कि इससे समाज को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को जानने तथा उस मार्ग का अनुसरण कर परिवार व समाज को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। डॉ साहब ने गाँव की समिति के सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे कार्य हेतु बधाई दी और आश्वासन दिया कि ऐसे कार्यों में उनका जो भी सम्भव सहयोग होगा वह सहर्ष देने को अपना सौभाग्य समझेंगे।।


प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी जी का रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री जटाशंकर मिश्र , पूर्व अध्यक्ष श्री अवधेश मिश्र,निर्देशक नितिन द्विवेदी , पूर्व निर्देशक राजेश मिश्र, तथा पूर्व कोषाध्यक्ष लालजी मिश्र के पुत्र यश मिश्रा ने आदि ने माल्यार्पण करके स्वागत किया । रामलीला के संस्थापक स्व. शोभनाथ मिश्र के पुत्र सन्दीप कुमार मिश्र  (पूर्व निर्देशक व वर्तमान सह निर्देशक )  ने प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी का कार्यक्रम में पधारकर उत्साहवर्धन व सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर रामलीला व्यास राजेश सिंह, अमरजीत बिंद (कोषाध्यक्ष), केशरी नन्दन मिश्र,बीरेंद्र मिश्र,चुन्नू मिश्र, आशीष सिंह  उदय प्रकाश सिंह , पिंकू पांडेय, रिंकू मिश्र,राहुल त्रिपाठी, झल्लर मिश्र, शैलेश मिश्र,प्रदीप विश्वकर्मा, आयुष मिश्र , विजयशंकर मिश्र, अंकित,गोपी,ऋषभ, श्रेयांश, सुमित , अर्पित, आदि समिति के सक्रिय कार्यकर्ता तथा गाँव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट