पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर रचे पति की हत्या षडयंत्र मामले में एक अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार

कुरावर /राजगढ़  ।।   फरियादी दीपक पिता बलराम राठौर निवासी लाटाहेड़ी थाना तलेन ने अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसकी पत्नी ने अपने मायके के प्रेमी विकाश मीना एवं उसके दोस्त सोनू मियां निवासी रामपुरा के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रचने औऱ हत्या का प्रयास किये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 464/21 धारा 294, 323, 506, 307, 120बी भादवि का पंजिबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रशाद एवं अनु. पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा  द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के पालन में थाना कुरावर पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी पत्नी परिवर्तित नाम रूपा  उम्र 19 साल निवासी लाटाहेड़ी एवं  विकाश मीणा उम्र 19 साल निवासी रामपुरा थाना कालापीपल जिला शाजापुर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त फंदा बनी रस्सी, बजाज डिस्कवर मोटर सायकल आदि को जप्त किया गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी सोनू मियां खान निवासी रामपुरा का फरार था जिसे कुरावर पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड कुरावर से गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुरावर की पुलिस टीम जिसमे थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक आर0एस0शक्तावत, उप निरीक्षक आर0एस0 मालवीय, आरक्षक संदीप, मुकेश , भोपाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट