30लाख,11हजार 101 ₹ में नीलाम हुई नगर परिषद की दुकान

तलेन ।। बुधवार को नगर परिषद तलेन द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में स्थित हाकर्स    जोन में नवनिर्मित  दुकान के लिए नीलामी टेंडर फॉर्म   प्रक्रिया  के माध्यम से की गई। टेंडर  फॉर्म  दिनांक 10, 11 ,2021 को  3:30 बजे तक जमा किए गए तदुपरांत 4:00 बजे समस्त निविदाकारो एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व नागरिक गणों के समक्ष टेंडर फॉर्म लिफाफे खोले गए जिसमें अधिकतम बोली राशि 30लाख11 हजार 101 रुपए  पवन कुमार पिता रामचरण राठौर निवासी तलेन की रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट