समाजवादी पार्टी से नाराज नेताओ ने थामा भाजपा का दामन

भारतीय जनता पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

बरसठी ।। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है भाजपा द्वारा लगातार कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का बैठक कर कोई न कोई अहम निर्णय लिया जा रहा है इसी क्रम में पचौली में बुधवार को सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो वही समाजवादी पार्टी से नाराज नेताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया ।

पचौली में बूथ संख्या 426 पर भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सांसद बीपी सरोज, मंडल अध्यक्ष के पी मिश्रा, शक्ति केंद्र प्रमुख राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी दीपक पांडे, मंडल महामंत्री रमेश मौर्य, सदस्यता प्रमुख अजय गौण, बुथ अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, मंडल सदस्य रामाशंकर गुप्ता, आशीष तिवारी व सुशील उपाध्याय मौजूद थे इस सदस्यता अभियान में समस्त ग्रामवासीयो ने भाजपा का सदस्यता लिया वही आलमगंज के ग्राम प्रधान मुमताज अली और राकेश यादव (ग्राम पटखौली) ने भी सांसद और मंडल अध्यक्ष के सामने भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया यह दोनों समाजवादी पार्टी में थे पर उन्होंने सपा का दामन छोड़ दिया । नंदलाल तिवारी ने बूथ संख्या 426 पर तमाम लोगों को ऑनलाइन सदस्यता दिलाया सांसद सरोज व मंडल अध्यक्ष मिश्रा ने लोगो से अपील की है कि वे 7505403403 पर डायल करके भाजपा की सदस्यता ले भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी के लिए खड़ी रहती है भाजपा ही शहर का विकास कर सकती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट