पशु चिकित्सक ने किया बेजुबान के टूटे जबड़े की सफल सर्जरी

राजेश चौबे

सुइथाकला|बेजुबानों की दुनिया में जिले में पहली बार किसी बेजुबान के टूटे जबड़े की सफल सर्जरी का मामला गुरूवार को प्रकाश में आया है|बताया जाता है कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के देवपुर गाॕव निवासी सुशील कुमार पटेल का पामेरियन प्रजाति का पालतू कुत्ता सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया | जिसमें उसका निचला जबड़ा बुरी तरह दो जगह से टूटकर लटक गया| वह जीभ भी नहीं निकाल पा रहा था |जिसे लेकर घर वाले काफी परेशान हो गए ,|फिलहाल वे लोग उसे लेकर क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल से सम्पर्क साधे|जिसे गम्भीरता से लेते हुए डाक्टर पालीवाल ने गुरुवार को जनरल एनेस्थेसिया देकर डेढ़ घण्टे सफल सर्जरी कर उसे जीवन दान दिया|सर्जरी के बाद जब कुत्ते ने जीभ निकालकर हिलाना घुमाना शुरू कर दिया,तब लोगों ने राहत की साॕस ली|बताया जाता है कि इस तरह की सर्जरी आईवीआरआई बरेली,मथुरा और बड़े संस्थानो में होते है|फिलहाल संसाधनों के अभाव के बावजूद क्षेत्र में इस तरह की सफल सर्जरी को लेकर लोग चिकित्सक की प्रसंशा करते नजर आए|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट