नालापार भंगार गोदाम में भीषण आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 14, 2021
- 342 views
भिवंडी।। भिवंडी के नालापार स्थित मोहसीन कंपाउंड के एक भंगार गोदाम में शनिवार रात तीन बजे के दरमियान भीषण आग लग जाने के कारण लाखों रुपये कीमत के भंगार जलकर राख हो गया है। इस आगजनी की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नगरसेवक वसीम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँच भिवंडी मनपा के अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। जिसके कारण घटना स्थल पर पहुँची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। किन्तु आग इतनी ज्यादा भयानक थी इस आगजनी में गोदाम में रखे सभी भंगार पूरी तरह से जल गयें। स्थानिकों ने बताया कि नालापार स्थित मोहसीन पटेल कंपाउंड में फैजान अहमद नामक व्यक्ति की भंगार की गोदाम थी जिसमें भारी मात्रा में पावरलूम कारखानों से निकला भंगार इकठ्ठा कर रखा गया था। शाम आठ बजे के दरमियान भंगार दुकान का मालिक फैजान अहमद अपनी दुकान बंद कर सोने के लिए अपने घर चला गया था। गोदाम में बिजली कनेक्शन भी नहीं था। आग कैसे लगी या लगाई गयी इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। हालाकि भोईवाडा पुलिस मौके पर पहुँच कर आग लगने की कारणों की तलाश कर रही है।
रिपोर्टर