घरफोड़ी कर ७० हजार रुपये कीमत के आभूषण चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के अंजूरफाटा परिसर में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति के मकान का दरवाजा दिन में ही तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना को अंजाम देकर फरार होने की घटना घटित हुई। मकान‌ मालिक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम ४५४,३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली रोड़, अंजूरफाटा परिसर निवासी सिद्धी रमेश कांबले (२५) रविवार सुबह दरवाजा पर ताला लगाकर काम पर चले गये थें। अज्ञात चोरों ने दिन में दरवाजा की कुंडी काटकर मकान में प्रवेश कर लोहे की आलमारी में रखा ७० हजार रुपये कीमत के आभूषण व नकद रकम चोरी कर फरार हो गये। शाम को चोरी की जानकारी मिलने के बाद मकान मालिक ने इस घटना की जानकारी नारपोली पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुँचकर पंचनामा किया और अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट