
भिवंडी में नाबालिग के ऊपर चाकू से हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 16, 2021
- 565 views
भिवंडी।। भिवंडी के भोईवाडा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत अमनिया तकीया, इदगाह रोड़ पर दो नाबालिग युवकों के बीच झगड़ा होते देख छुड़ाने गये तीसरे नाबालिग के ऊपर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर देने की घटना घटित हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुजेर सरवर शेख (१६) के मित्र उमर सोंडे का समीर,जैद अंसारी और उमैस के साथ किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू था। जिसे छुडा़ने गये मोहम्मद हुजैर शेख के ऊपर समीर,जैद व उमैस ने मारपीट की और समीर ने मोहम्मद हुजैर के ऊपर चाकू मारकर घायल कर दिया। बतादें यह घटना रविवार रात साढ़े दस के दरमियान घटित हुई है। पुलिस ने मोहम्मद हुजैर की शिकायत पर तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा ३२४,३२३,५०४,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस.मागडे कर रहे है।
रिपोर्टर