
भिवंडी में पौने दो लाख रुपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 17, 2021
- 548 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए निजी टोरेंट पावर कंपनी द्वारा बिजली चोरों पर आऐ दिन फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया जा रहा है। जिसके कारण बिजली चोरी करने वाले चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। बतादें टोरेंट पावर कंपनी ने १०,३४७ यूनिट बिजली चोरी कर कंपनी को १,८१,५९०.७४ रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले मुर्गी मोहल्ला, निजामपुरा चौथा निवासी रफीद नजीर अली हमदुले के खिलाफ शांतिनगर पुलिस में बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रफीक हमदुले ने तीन दिसंबर २०२० से ३१ जुलाई २०२१ के दरमियान मकान नंबर १३६१ के पहले मंजिल पर स्थित रुम नंबर १०१ में मीटर के इनकमिंग में अवैध रूप से तार ज्वाइंट कर बिजली चोरी कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अवधुत प्रभाकर सांबले ने शांतिनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम २००३ की धारा १३५ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है.
रिपोर्टर