महिलाओं का संकल्प, 2022 में बनेगी अखिलेश की सरकार- श्याम बहादुर पाल1090 सहित महिला सुरक्षा के लिए अखिलेश का धन्यवाद पूनम मौर्य महिलाओं का समर्थन सपा और अखिलेश के साथ सोनी यादव

जौनपुर। समाजवादी महिला सभा की नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष श्रीमती सोनी यादव के अध्यक्षता में जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के प्रति निरंकुश एवं लापरवाह है पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव जी ने कन्या विद्याधन, वृद्धा पेंशन, 1090 महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन बनाकर महिलाओं को समुचित सम्मान देने का काम किया था पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सुश्री पूनम मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों के लिए काम करती है, महिलाओं के प्रति हमारे नेता अखिलेश यादव की सोच और ज्यादा गंभीर है जिस के नाते पिछली सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलाकर उनकी सुरक्षा व सम्मान बढ़ाने का काम किया था। 2022 में भी महिलाओं को समुचित सम्मान देने के लिए अखिलेश यादव जी सरकार बनाएंगे वर्तमान में भाजपा सरकार वोट बढ़ाने और घटाने के नाम पर बड़ी साजिश रचने जा रही है ऐसे में हम सब को सजग होकर के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश 21 नवंबर वह 27 नवंबर को अपने बूथों पर जाकर नए वोट जोड़ने और विलोपन, संशोधन कराने का काम जिम्मेदारी से करना होगा तब जाकर के 2022 का मिशन को सफलता मिलेगी नगर अध्यक्ष सोनी यादव ने इस बैठक में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी की जिसमें मारिया अली को नगर महासचिव यासमीन उजैदा बेगम नुसरत फातमा अंसरी बेगम को नगर उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है कोषाध्यक्ष के पद पर तराना सचिव के पद पर सीता चौधरी गीता चौधरी शमा परवीन एवं उजमा को जिम्मेदारी दी गई है मुस्कान सितारा माधुरी देवी कंचन बिंद सीता विश्वकर्मा नसरीन जूली सिम्मी हीरामणि गौतम गीता कनौजिया कुसुम बिंद सुभावती विश्वकर्मा सुनीता यादव ईश्वरी जहां आभा बदरून्न निशा किरण रिंजु निन्ना सोनिया और सोनम सहित 25 कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोनी यादवने सभी को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए 2022 के मिशन को कामयाब बनाने का निर्देश दिया बैठक में 1 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा के जनपद आगमन पर एवं 14 तथा 15 दिसंबर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह जी के कार्यक्रम पर विचार विमर्श हुआ   इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी महिला सभा की जिला अध्यक्ष मालती निषाद ज़िला महासचिव सीमा खान मंजय कनौजिया प्रमोद यादव राजा समाजवादी व हरीश यादव मौजूद रहे। बैठक का संचालन नगर महासचिव मारिया अली ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट