जौनपुर में भदोही निवासी व्यक्ति की सिर कूंच कर हत्या से सनसन

  जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे भदोही के सुरियावां निवासी व्यक्ति की रात में सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में रंजिश में हत्या की आशंका पुलिस जता रही है भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के एकौनी अभोली निवासी सुरेश कुमार गौतम (48) पुत्र बेचन राम गौतम जो अपने ननिहाल मीरपुर में रहकर मोहम्मद मोबिन बीड़ी वाले की गाड़ी चलाने का काम करता था  गुरुवार की सुबह घर के कमरे में सिर कूंचा शव पाए जाने से स्वजनों समेत आस-पास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि बीती रात दिनचर्या के अनुसार वह खाने के बाद सोने चला गया। सुबह बीड़ी ले जाने के लिए मालिक द्वारा फोन किया गया, किंतु उसका फोन नहीं उठा। जिस पर मालिक के पुत्र मौके पर पहुंचकर उसका क्षत-विक्षत शव देख स्तब्ध रह गया। जिसकी जानकारी व आसपास के लोगों को देते हुए मकान मालिक को बताया सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल करने में जुट गई है। अभी फारेंसिक टीम व डाग स्क्वाड का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर स्वजन भी पहुंच गए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट