शांतिनगर रोड़ के अतिक्रमण पर मनपा की चली जेसीबी

भिवंडी।।भिवंडी मुख्यालय के पास स्थित जकात नाका से केजीएन तक, शांतिनगर सड़क खस्ता हाल होने के कारण नागरिकों ने "रोड़ नहीं. ! तो वोट नहीं", कुर्सी है ये तुम्हारा जना़जा तो नहीं है। "कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते" इस प्रकार का स्लोगन लिखकर जगह जगह बैनर व पोस्टर लगाकर मनपा प्रशासन व जनप्रतिनियों का तीव्र विरोध किया था। शहर के सोशल मीडिया व कई अखबारों ने इस खबर को प्रमुखतः से छापी थी। भिवंडी मनपा महापौर सौं.प्रतिभा विलास पाटिल ने इस खबर को संज्ञान मे लेकर दूसरे दिन इस सड़क का निरीक्षण करते हुए सड़क मरम्मत करवाने के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया था। जिसके फलस्वरूप मरम्मत का काम भी शुरू हो गया था किन्तु इस सड़क पर हाथ गाडियों व दुकानदारों का अतिक्रमण होने के कारण सड़क मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा था। बतादें कि इस सड़क पर दुकानों के सामने हाथ गाडियां व हाथ गाडियों के सामने हाथ गाडियां लगाने की परम्परा रही है। इस अतिक्रमण में दुकानदार दोनों हाथ गाडियों से प्रतिदिन के हिसाब से किराया वसूल करते रहे है। जिसके कारण सड़क के दोनों किनारे हाथ गाडियों का अतिक्रमण होने के कारण हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, उपायुक्त अतिक्रमण दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे के निर्देशानुसार प्रभाग समिति एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने व प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने अपने अतिक्रमण दस्ते के साथ उक्त सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण पर जेसीबी के साहरे तोड़क कार्रवाई की है। इस अवसर पर बीट निरीक्षक विराज भोईर, दिलीप माली व सहायक बीट निरीक्षक रवि जाधव तथा हनुमान म्हात्रे आदि अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट