
भिवंडी से 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 19, 2021
- 594 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग व गोदाम क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर दूसरे राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर आकर दिहाडी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। इन्ही मजदूरों के बीच छिपकर दूसरें देशों के नागरिक भी मजदूर बनकर मजदूरी करते है। जिनकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए बहुत ही कठिन काम होता है।
भिवंडी पुलिस परिमंडल -2 अंर्तगत स्थित कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले ने देश व नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरे देशों के नागरिको की तलाशने के लिए अपने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था। जिसके तहत कोनगांव पुलिस से अपने सीमा अंर्तगत सरवली पाडा स्थित अवणी टेक्सटाइल कंपनी में छापा मारकर 09 बंगालदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलीम आमीन शेख उर्फ असगर (30) मूल निवासी पाटलीसूरी गांव, तहसील बुशपुर, जिला छिठागम, बांग्लादेश का निवासी है किन्तु लगभग 16 वर्षो से म्हाडा कालोनी, नदीनाका पर छिपकर साइंजिग व ड्राइंग कंपनियां के वायलर में मुकादम का काम करता था। इसके साथ ही अन्य मजदूर रासल अब्दुल हसन शेख , मोहम्मद शाहीन मोहम्मद अकबर अली शेख, मोहम्मद मासुम शोयदुल्ला इस्लाम, तरुण मणीराम त्रिपुरा, सुमन मणीराम त्रिपुरा,ईस्माइल अबु ताहिर खान, आजम युसुफ खान और मोहम्मद आमीर अबु सुफियान जो तीन से पांच वर्षों से भिवंडी सरवली गांव स्थित चिंतामणि सेठ की बिल्डिंग में छिपकर रहते थे और सलीम शेख के साथ काम करते थे। जो सभी बांग्लादेश के विभिन्न शहरों के मूल निवासी है। किन्तु चोरी छिपके बार्डर पार कर भारत में प्रवेश कर लिया और भिवंडी आकर रहने लगे थे। कोन गांव पुलिस ने इनके पास से कुल 24,500 रुपये कीमत के 09 मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस हवलदार देवानंद मानसिंग पाटिल की शिकायत पर सभी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 3 (1) (2) 3) 14 और क्रॉसिंग ऑफ इंडिया अधिनियम 1937 की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एन.बी.गिरासे कर रहे है।
रिपोर्टर