
भिवंडी में साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 19, 2021
- 447 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई व बिल वसूल करने वाली निजी टोरेंट पावर कंपनी बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन पुलिस थानों में बिजली चोरों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाती रही है। इसी क्रम में कंपनी के सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणापुरणू ने कल्याण रोड़, टेमघर निवासी संतोष बलीराम फुलोरे के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। फुलोरे अपने आर्थिक फायदा के लिए पास ही स्थित टोरेंट पावर कंपनी मीटर के इनकंमिग केबल में अवैध रुप से कनेक्शन कर 06 दिसम्बर 2020 से 06 सितंबर 2021 तक 13,765 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,52,257.18 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। इसी तरह अशोक नगर निवासी सचिन पाटिल ने अपने मकान के पास स्थित सिटेक्स बाॅक्स में अवैध कनेक्शन कर 7,004 यूनिट बिजली 06 दिसम्बर 2020 से 06 सितंबर 2021 तक इस्तेमाल करते हुए 1,04,161.54 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया है। कुल 3,56,418.72 रुपये बिजली चोरी के मानले में दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जाच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।
रिपोर्टर