आठगांव स्कूल के पास बनें प्रिज्म रेसिडेंसी नामक लाॅजिंग को तत्काल बंद करने की मांग - आरपीआई ( सेक्युलर)

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के कोनगांव सीमा अंर्तगत स्थित आठगांव स्कूल के पास प्रिज्म रेसिडेंसी नामक लाॅजिंग वोंडिग चलाया जा रहा है। इस लाॅजिंग कारण स्थानिकों पर बुरा असर पड़ रहा है। वही पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने भी लाॅजिंग चलाने के लिए अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद यह लाॅजिंग बिना रोक टेक से निरंतर कई महीनो से चलाया जा रहा है। इसे तत्काल बंद करवाने की मांग को लेकर गुरूवार को आरपीआय ( सेक्युलर) पक्ष के भिवंडी तालुका सचिव तथा बहुजन विद्यार्थी संघटना ठाणे जिला कार्याध्यक्ष जितेंद्र जाधव अपने सहयोगी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक शिष्ट्र मंडल के साथ भिवंडी प्रांत अधिकारी से मुलाकात की और निवेदन पत्र देकर सात दिन के भीतर इससे बंद करवाने की मांग की है। निवदेन पत्र के अनुसार कोनगांव पंचायत सीमा स्थित आठगांव स्कूल के पास ही प्रिज्म रेसीडेंसी नामक लाॅजिंग कई महीनो से चलाया जा रहा है। जिसका विरोध स्थानीय निवासियो द्वारा शुरू है। वही पर गैर कानूनी रूप से चल रहे इस लाॅजिंग के मालिक ने संबधित विभाग से अनुमति भी नही ली है। इसके साथ ही जितेंद्र जाधव ने कहा कि कानूनन लाॅजिंग को बस्तियां, धार्मिक स्थल, स्कूल और कॉलेजों के आसपास चलाने के लिए शासन ने मनाही हुकुम जारी किया है। इस लाज के पास आठगांव विद्या मंदिर व कनिष्ठ महाविद्यालय होने के कारण आस- पास की छात्र व छात्राऐ शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती है। लाॅजिंग के कारण विद्यार्थियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। भविष्य में इस घटना को रोकने के लिए लाॅजिंग को बंद करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन ने भी इस लाॅजिंग को बंद करने के लिए सर्व सहमति से आदेश जारी किया है यदि सात दिन के भीतर इस लाॅजिंग को बंद नहीं किया गया तो गांव के विभिन्न पार्टियां व संगठनो के जन प्रतिनिधियों मिलकर प्रांत कार्यालय के सामने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जितेन्द्र जाधव के साथ भिवंडी शहर अध्यक्ष प्रदीप गायकवाड़ शेलार-मिठपाड़ा विभाग प्रमुख अमोल तापसे, भिवंडी तालुका संघटक सचिव बंटी जाधव, अमोल भोंगले, सचिव राजू धेंडे और कोनगांव के युवा कार्यकर्ता प्रीतम गायकवाड़, अतुल तांबे, हर्ष गायकवाड आदि पदाधिकारी मौजूद थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट