दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने किया शादी से इन्कार, वधू पक्ष में मचा कोहराम

अयोध्या ।। जनपद के थाना पूराकलंदर की भदरसा चौकी अंतर्गत पिपरताल निवासी वधू पक्ष के एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया । जब हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलॉवन गांव निवासी वर पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया । बताया जाता है कि पिपरताल निवासी एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलवान में तय की थी । आज़ पच्चीस नवम्बर को बारात आनी थी । इसकी तैयारियां कल चौबीस तक पूर्ण कर ली गई थी । २४/२५ की रात दो बजे वर पक्ष ने फोन कर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी । वधू पक्ष द्वारा अपाची बाइक देने की बात कही गई । इसी बात से नाराज वर पक्ष ने मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया । इतना सुनते ही वधू पक्ष के होश उड़ गए । परिवार खबर लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में जुटा था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट