मटका जुगार खेल रहे तीन गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कामतघर गांव में मटका जुगार खेल रहे तीन व्यक्तियों को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पर इनके पास से 1758 रुपये नकद व मटका जुगार के साहित्य भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक वाराला देवी हॉस्पिटल के गल्ली, कामतघर में अशोक सखाराम माने (47), श्रावण शेलार (42) व सुनिल मच्छिंद्र सातपुते (45) मटका जुगार खेल रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर नारपोली पुलिस ने बुधवार शाम को छापामार कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर इनके पास से 1758 रुपये नकद व मटका के साहित्य  भी बरामद हुआ है। जिसकी जांच पुलिस नाइक प्रविण सोनवणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट