राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जौनपुर के पदाधिकारी और समस्त कर्मचारी पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और सादर अवगत कराया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से दिया गया, जिसके अनुसार 29 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव किया गया था, जिसके फलस्वरूप सफल वार्ता ना होने कारण प्रदेश नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 30 नवंबर 2021 से प्रदेश के समस्त जनपद में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जिसके समर्थन में जनपद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समस्त कर्मचारी अधिकारी भी आकस्मिक सेवा को छोड़कर कार्य बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर हड़ताल पर बैठ जाएंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ रजनीश द्विवेदी, जिला महामंत्री सूर्य प्रताप, कोषाध्यक्ष साकेत प्रधान संरक्षक एलपी गौतम संयुक्त सचिव कुमारी भावना वर्मा एवं डॉक्टर वैजा अभिषेक सतीश पटेल अमर पटेल रोहित तिवारी उमेश कुमार मुकेश मौर्य मनोज कुमार योगेंद्र रंजीत पटेल विनोद यादव साहब लाल ज्ञानेंद्र सिंह राजकुमार यादव अजय प्रमोद प्रदीप गुप्ता रूद्रेश ऋषिकेश आदि मौके पर उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट