आशा कार्यकर्ता गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को पहुंचायेंगी मुख्यमंत्री का संदेश

आशा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के टीकाकरण की अपील का संदेश करेंगी साझा 

सभी को टीकाकृत करने की सरकार की अनूठी पहल 

कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समीति ने पत्र जारी कर दिए निर्देश 

बक्सर ।। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी योग्य लाभार्थियों को कोरोना टीका के सुरक्षाचक्र के अंदर लाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए नियमित अन्तराल पर टीकाकरण महाअभियान के साथ कई नये कदम उठाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर सभी योग्य लाभार्थियों को आगे आकर टीका लेने की अपील की जा रही है. टीकाकरण की रफ़्तार को गति देने और सभी योग्य लोगों को टीकाकृत करने के मुहीम में अब आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित लोगों जैसे गर्भवती और धात्री माताओं एवं दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री के अपील साझा कर उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी. इस कार्य को द्रुत गति से क्रियांवित करने हेतु संजय कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गए हैं.

आशा कार्यकर्ता गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को पहुंचायेंगी मुख्यमंत्री का संदेश:

राज्य एवं जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य संचालित है. अभी राज्य में 4 से 14 दिसंबर तक टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है. जारी पत्र के अनुसार विगत माह के दौरान जिला द्वारा कोविड टीकाकरण अंतर्गत काफी सराहनीय काम हुआ है. इसके फलस्वरूप आच्छादन में बेहतर परिणाम सामने आये हैं. इसी क्रम में राज्य के सभी गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील को उनके घर पर दिया जाना है. 

10 दिसंबर तक उपलब्ध होगी अपील की प्रति:

जारी पत्र में निर्देशित है कि मुख्यमंत्री के अपील के प्रति का मुद्रण कराकर 10 दिसंबर जिला स्तर पर उपलब्ध करा दिया जाये. उक्त मुद्रण पर होने वाला खर्च कोविड-19 टीकाकरण हेतु आई.ई.सी., प्रपत्र, एईएफआई किट, एनाफ्लेक्सिस किट, लोजिस्टिक्स आदि शीर्ष में आवंटित राशि से किया जायेगा.

टीके का दोनों डोज के साथ गाइडलाइन का पालन जरुरी:

देश में कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. जिले में बाहर से आनेवाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विशेषग्य बताते हैं टीका के दोनों डोज के साथ कोविड के सुरक्षा मानकों का पालन जरुरी है. घर से बाहर मास्क का उपयोग कोरोना संक्रमण के अलावा वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखता है. भीड़ वाली जगहों पर जहाँ तक संभव हो जाने से बचें और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट