दो दिवसीय सीनियर ट्रेडिशनल स्टेट कुश्ती चैम्पियनशिप का हुआ शुभारम्भ
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Dec 04, 2021
- 320 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। शनिवार को अमानीगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय सीनियर ट्रेडिशनल स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। पहले दिन पुरुष वर्ग में 57 किलो 74 किलो एवं 97 किलो भार वजन तथा महिला वर्ग में 53 किलो 62 किलो एवं 76 किलो भार वजन के पहलवानों ने अपने दांव आजमाए। चैंपियनशिप का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह एवं मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया। गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने विजई पहलवानों को मेडल वितरित कर हौसला अफजाई की। ज्ञात हो कि उक्त चैंपियनशिप का आयोजन मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा किया गया है।
महिला वर्ग की पर 53 किलो मे मेरठ की दीक्षा तोमर, 62 किलो में मेरठ की सोनम, 70 किलो में नंदिनी नगर की सोनिया ने फाइनल मुकाबला जीता। वहीं पुरुष वर्ग की 57 किलो मे बागपत के सतीश, 74 किलों में मुजफ्फरनगर के अर्जुन एवं ने मुकाबला जीता । 97 किलो भार वजन में फाइनल मुकाबला सहारनपुर के भूपेंद्र गौतम बुद्ध नगर के आकाश के बीच खेला गया जो बहुत ही रोचक रहा सहारनपुर के भूपेंद्र भारतीय स्वर्ण पदक विजेता एवं गौतम बुद्ध नगर के आकाश सिल्वर पदक विजेता हैं। यह मुकाबला सहारनपुर के भूपेंद्र ने जीता । कुश्ती के अंतिम दिन रविवार को महिला वर्ग में 50 किलो 57 किलो 68 किलो एवं पुरुष वर्ग में 65 किलो 86 किलो व 125 किलो भार वर्ग के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
विधायक प्रतीक भूषण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर में हजारों साल पुरानी मिट्टी की कुश्ती से जो खिलाड़ी निकलेंगे वह देश के काम आएंगे वही खिलाड़ी आगे चलकर कुश्ती में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम सबको मिलकर खेलों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे भारत कुपोषण से मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि जिस देश को विश्व गुरु होना चाहिए वह बीमारियों में विश्व गुरु बन रहा है प्रत्येक तीसरा व्यक्ति मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। अनियमित दिनचर्या लोगों को बीमारियों की तरफ धकेल रही है हम सभी को जागरूक होकर खेलों को बढ़ावा देते हुए स्वस्थ भारत का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा की कला और खेल के प्रति विशेष रूचि देखने को मिली है उनके द्वारा कुश्ती के किए गए भव्य आयोजन से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव प्रेम कुमार मिश्रा भारतीय कुश्ती कार्यकारिणी संघ के सदस्य सुरेश चंद्र उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ राजकुमार मिश्रा निर्णायक रहे।
चैंपियनशिप में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, अमानीगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, सुनील प्रियदर्शी, पंकज प्रियदर्शी, गिरीश पांडे डिप्पुल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा आदि प्रमुख गणमान्य लोग तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।
रिपोर्टर