दिवंगत सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धान्जलि

रुदौली, अयोध्या ।। हेलीकॉप्टर हादसे में देश के प्रथम cds श्री बिपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी व अन्य 13 सैन्य अधिकारियों को हम सब से छीन लिया।देश को आंसुओं के सैलाब में डुबा देने वाले हादसे से पूरा देश सदमे में है।

पूरा देश अपने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।इसी कड़ी में नगर समाजवादी पार्टी  रूदौली के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क नगर पालिका रुदौली तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया व 02 मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिसमें मुख्य रूप से जिला सचिव रईस खान,ज़िला सचिव हाजी अमानत अली,नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक़ खान,रुदौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार विनोद कुमार लोधी एडवोकेट,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,चौधरी मतीन अहमद,साहब लाल यादव,नगर महासचिव सभासद प्रदीप यादव,मोहम्मद फारूक,अमित कुमार गर्ग,मोहम्मद इस्माईल,मोहम्मद मुकीम चुनने,अलगू प्रसाद लोधी,भाई लाल लोधी,अमरनाथ यादव,सुखराम यादव,रिज़वान अली शाह"बचाऊ",मोहम्मद शफीक पाकौली,कमलेश यादव,नोमान अंसारी,मोहम्मद अज़ीम झलिया,फखरुद्दीन शेरा,महताब खान,गयादीन लोधी,प्रभाकर लोधी,मोहित लोधी के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट