गांधी जयंती के मौके पर लिया गया स्वछ भारत बनाने का संकल्प

गोपीगंज । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ऊज थाना के अंतर्गत  किस्मत देवी मानिकलाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण ही नहीं बल्कि आसपास के जगहों पर भी साफ सफाई किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, अध्यापक ,सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने काफी उत्सुकता के साथ भाग लिया।तो वही  विद्यालय के प्रधानाचार्य  आद्या शंकर त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता से ही भारत की सुरक्षा, स्वच्छता से ही देश का मान सम्मान, स्वच्छता से ही निरोग भारत का निर्माण ,क्योंकि प्रधानमंत्री  माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया जा रहा ये  स्वच्छता अभियान के तहत अगर सब लोगों ने ऐसा ही मानना प्रारंभ कर दिया तो स्वच्छ भारत बनने में समय नहीं लगेगा। प्रधानाचार्य ने सभी से निवेदन किया बच्चों से भी यह कहा की  कम से कम अपने घर ,पड़ोस, एवं विद्यालय में साफ सफाई रखें। स्वच्छता अभियान के तुरंत बाद महात्मा गांधी जयंती भी मनाई गई। जिसमें विद्यालय के डायरेक्टर आर के मिश्रा ने बच्चो से कहा कि हमें महात्मा गांधी के नियमों पर चलना चाहिए कोई भी काम गर्म होकर करने से अच्छा है कि उसे  ठंडे दिमाग से करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विजय शंकर त्रिपाठी,व्यवस्थापक अजय त्रिपाठी, अध्यापक पंकज पाण्डेय,आशीष जैसवाल, शिव कुमार पाठक, मनोज पाण्डेय, अध्यापिका अर्चना पाण्डेय,अंजलि त्रिपाठी, पूजा त्रिपाठी,  ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट