जेवरी पैक्स उपचुनाव का परिणाम घोषित देवेन्द्र कुमार सिंह 485 वोट से जीत कर पिता की बिरासत बचाने मे रहे कामयाब

दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। स्थानीय प्रखंड के जेवरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आज गुरुवार के दिन सुबह 7बजे से शाम 4.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया । जिसके बाद आज ही के दिन शाम को 5 बजे  प्रखंड परिसर स्थित संसाधन भवन में मतगणना भी संपन्न कराया लिया  गया । जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक  485 वोट से  जीत कर अपने पिता की बिरासत को बचाने मे कामयाब रहे । जीत की खबर सुनते ही इनके समर्थकों में  खुशी  की लहर दौड़ गयी । 

बताते चलें कि कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जेवरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह का कुछ माह पहले अचानक बीमारी की वजह से  निधन हो गया था । जिसकी वजह से यह सीट रिक्त हो गई थी. जिसे लेकर गुरुवार को जेवरी पंचायत के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेवरी मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया जो सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक चला. जिसमें 1183 मतदाताओं के द्वारा  2 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया गया   .इस चुनाव में पूर्व पैक्स  अध्यक्ष के पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दिपक  एवं जगदीश  सिंह चुनावी मैदान मे थे . 

आपको बताते चलें कि जेवरी पंचायत में पैक्स मतदाताओं की कुल संख्या 1183 थी जिसमें आज चुनाव संपन्न होने के बाद कुल 911मतदाताओं के मत पड़े थे। वही कुल 911 मत में देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दिपक  को 694 मत मिले तो वही जगदीश सिंह को 209 मत मिला जबकि 8 मत भोकस पाए गए। इस प्रकार से कुल मिलाकर देवेंद्र सिंह उर्फ दिपक 485 मतों से विजई घोषित हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट