कैमूर 4 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या एक आरोपी गिरफ्तार

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट 


मोहनिया ।। कैमूर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां अपहरण के बाद एक 4 साल के मासूम की हत्या कर दी गई है लेकिन हत्या की वजह हैरान करने वाली है जिसे सुनकर कोई हैरान हो जाता है घटना के बाद पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 15 में 4 साल के मासूम बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के भरखर गांव स्थित एक पुराने पानी के टंकी से अपहृत बच्चे का शव बरामद किया गया है । छानबीन करने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मृतक की पहचान फौजी संतोष कुमार सिंह का बड़ा पुत्र सुधांशु शेखर उर्फ मोदी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी युवक अविनाश यादव पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।  ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम कक्षा 4 के छात्र शिक्षिका पुत्र का अपहरण कर दी जाने का एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आया था। घटना की खबर मिलते ही मोहनिया की पुलिस सक्रिय हो गई थी ,परिजनों से पूछताछ करने के लिए जब मोहनिया पुलिस शिक्षिका के आवास पर पहुंची और पड़ोसियों से पूछताछ करने लगी तो एक युवक की बातें पुलिस को संदिग्ध लगी शक के आधार पर युवक को  पुलिस थाने पर लेकर आई जहां मोहनिया डीएसपी फैज अहमद एवं थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने युवक से सख्ती से पूछताछ करनी शुरू कर दी शुरू में युवक अविनाश यादव शहर के वार्ड नंबर 15 मोहल्ला इस्लाम गंज मोहनिया  निवासी  ने पहले झूठे अपहरण की कहानी सुनाई कि छात्र के अपहरण के बाद वह अपहरणकर्ताओं के पीछे भागा तथा उन्हें पकड़ने की कोशिश की परंतु अपहरणकर्ताओं ने उसे धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसे चोटें आई । पुलिस ने उसके बयान के हिसाब से जब अनुसंधान शुरू किया तो इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई सख्ती से पूछताछ करने के बाद युवक टूट गया तथा अपना अपराध स्वीकार करते हुए उसने पुलिस को बताया कि फिरौती के लिए तथा पुरानी विवाद एवं ईर्ष्या की वजह से उसने छात्र की हत्या अपहरण कर के की। पुलिस को सूचना मिलने के 3 घंटे पहले ही अभियुक्त ने छात्र हिमांशु शेखर उर्फ मोदी की हत्या कर दी थी। मालूम हो कि शिक्षिका सुषमा देवी एवं फौजी संतोष कुमार सिंह का बड़ा पुत्र सुधांशु शेखर उर्फ मोदी कक्षा  4 का छात्र था शुक्रवार के दिन ही उसे गणित प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मेडल भी मिला था परंतु अभियुक्त अविनाश यादव द्वारा अगवा कर हत्या करने के बाद पुलिस को बताई मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता लगा कि अपहरण करने के दौरान ही आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद उसे पानी के टंकी में फेंक दिया था आरोपी की निशानदेही पर फिर शव उसमें से निकाल  गया। आरोपी ने बताया कि फिरौती और घरेलू विवाद के वजह से अपहरण कर मौत की नींद सुला दिया गया । इसकी जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी फैजाबाद में थाने में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बच्चे को उसने जहरीली टॉफी एवं गला दबाकर हत्या की ।अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस भरखर गांव के समीप एक पुराने पानी की टंकी से सुधांशु शेखर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। वह इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल से पुलिस ने एक रुमाल एक मोबाइल मृतक बच्चे का चप्पल एवं अन्य सामान बरामद भी की गई है।  बच्चे व आरोपी के दरवाजे आमने-सामने हैं फौजी पिता के पुत्र का अपहरण किया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया। पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत भभुआ जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट