महाराजा बिजली पासी की धूमधाम से मनाई गई जयंती

भिवंडी।। ठाणे जिले के जिला शाखा के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती कार्यक्रम डाॅ.काशीनाथ घाणेकर सामाजिक व सांस्कृतिक नाट्य गृह, ठाणे में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दरमियान कोव्हिड नियमों पालन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाणे व गढ़चिरौली  जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों व मंडल के पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी व विश्वरत्न बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया और उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा दिखाऐ गये रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लिया।

अखिल भारतीय पासी विकास मंडल के ठाणे जिला शाखा प्रमुख कमलेश पासवान ने कहा कि विकास के लिए समाज के सभी लोगों को शिक्षित होना जरूरी है बेटों के साथ बेटियों को भी स्कूल भेजना होगा। बिना शिक्षा के विकास की बात बेमानी है। हक की रक्षा के लिए संगठन को मजबूती जरूरी है। एकजुट होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार मिलेगा। थाने शाखा के उपाध्यक्ष डॉ नंदलाल सरोज ‌ने महाराजा बिजली पासी के बारे में विस्तार रुप से बताते हुए कहा कि महाराजा एक वीर पुरुष थे उन्हें अपने वीरता के बल पर एक के बाद एक कुल 12 किले का निर्माण करवाया। इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए। लेकिन पूर्वाग्रह इतिहासकारों ने हमारे पूर्वजों महापुरुषों को इतिहास में स्थान नहीं दिया और ना ही उनकी वीरता को उल्लेख किया है इसलिए हम सभी को सभी का दायित्व है कि अपने गौरवशाली इतिहास को जाने। अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें। यह समाज के सभी महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रोफेसर वीरेंद्र पासी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के लोग संगठित हो जाए संगठित होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार की रक्षा होगी। शिक्षा पर ध्यान दें। बेटे बेटियों को स्कूल भेजें। बेटा शिक्षित नहीं होगा तो एक परिवार कमजोर होगा लेकिन बेटी अशिक्षित रह गई तो दो परिवारों का विकास रूक जाएगा।‌ इस अवसर पर राज सरोज, डाॅ.नंदलाल सरोज, संजय सरोज, चंद्रभुषण सरोज,चंदन सरोज, विनोद सरोज, टी.सी. सरोज, नीतू सरोज, पूनम सरोज आदि पदाधिकारियों का कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही कोव्हिड काल के दरमियान अखिल भारतीय पासी विकास मंडल के पदाधिकारियों के सामाजिक कार्यो को देखते हुए उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करते हुए महाराजा बिजली पासी टाॅफी व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट