
भिवंडी मनपा द्वारा महा स्वच्छता अभियान के तहत साफ़-सफाई व जनजागरण अभियान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 26, 2021
- 630 views
भिवंडी।।भिवंडी मनपा के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हेमंत गुलवी के नेतृत्व में प्रभाग सीमित क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों के दल बल के साथ टेमघर गांव, पाईप लाइन, टेमघर पाडा,भादवड, नवी बस्ती, गोपाल नगर, अशोक नगर आदि क्षेत्रों में महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर साफ सफाई करवाने के साथ साथ सिंगल युज प्लास्टिक थैली विक्रेताओं पर दंडात्मक कार्रवाई की गयी। इस अवसर पर प्रभाग समिति क्रमांक - 2 के स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश भोईर,भरत अलगुंडी,साहिल गायकवाड़, अभिजीत पाटेकर , रोहित गायकवाड़ सहित भारी संख्या में सफाई कामगार व मुकादम उपस्थित थे।वही पर मनपा के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गुलवी ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लोगों के बीच जन जागृति करके घनकचरा व्यवास्थापन बाबत भी जानकारी दी गयी कि अपने घरों से निकलने वाले सूखे व गीले कचरा कैसे वर्गीकृत कर उसका व्यवस्थापन करें। इस तरह अपने घरों और आवासीय परिसरों को हरा-भरा रखने के अलावा सड़कों पर कचरे की मात्रा कम करने के बारे में नागरिकों में जागरूकता पैदा करते हुए शहर को कचरा मुक्त बनाकर स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों से सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा उक्त इलाकों की एकल उपयोगीय प्लास्टिक की थैली विक्रेताओं के पास से प्लास्टिक की थैली जब्त करते हुए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूल किया गया।
रिपोर्टर