सपा नेता के माता के निधन पर शोक

सुरियावां ।। सुरियावां क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी निवासी कन्हैया यादव उर्फ पिंडी यादव के माता चनरा देवी 90 वर्ष  के निधन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन खरगपुर बाजार में समाजसेवी पत्रकार दिनेश यादव दादा के आवास पर किया गया इस दौरान शोक सभा में दो मिनट का मौन रखते हुए पिंडी यादव के माता के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस दौरान डॉ. शितला प्रसाद यादब,जय प्रकाश यादव पूर्व प्रधान, राम बहादुर बिन्द, आशीष सिंह जिला पंचायत सदस्य, जवाहर लाल यादव,कपिल बिंद,आनंद यादव,राजनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट