चोरी करने आऐ चोर ने ब्लेड से किया हमला, युवक गंभीर रूप से जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बेखौफ हुए चोरों द्वारा आऐ दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने की घटनाएं घटित हो रही है। वही पुलिस भी इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। इसी क्रम में पदमा नगर परिसर में चोरी करने आऐ एक चोर को पकड़े जाने पर उसने ब्लेड से हमला करने तथा सामने आने पर चीर देने की धमकी देकर फरार होने की कोशिश की। किन्तु स्थानिकों ने उसे जबरन पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है। किन्तु इस दौरान चोर ने एक युवक को ब्लेड से हमला करने में कामयाब हो चुका है।

पुलिस के मुताबिक एक जनवरी मध्य रात्रि के दरमियान समद नगर याकूब के आर्फिस के पास रहने वाले शाहरूख अबरार खान ( 20) चोरी करने के उद्देश्य से पदमानगर, नव दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित शेनू टेलर के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयत्न कर रहा था। इसी परिसर में रहने वाले सुरेश लक्ष्मण भोया ने जब इसे पकड़ने की कोशिश की तो दौरान शाहरूख खान ने ब्लेड से सुरेश के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर ‌रुप‌ से जख्मी हो गया है। सुरेश की‌‌‌ मदद करने आऐ कल्याणी, बागवानी आदि को शाहरूख ने व्लेड से हमला करते हुए कहा कि कोई भी बीच में आया तो उसे चीर कर रख दूंगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए फरार होने की कोशिश की। किन्तु स्थानिकों ने पकड़ कर उसे शहर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शाहरुख खान पर भादंवि की धारा 307,504,506 के तहत अपराध पंजीकृत लर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.एल.भापकर कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट