सुरियावां थानाध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय का किया गया भव्य स्वागत




सुरियावां क्षेत्र के खरगपुर ब्रम्हबाबा के स्थान पर अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य संमिति का कार्यक्रम नव वर्ष के शुभ अवसर पर किया गया जिसमें सुरियावां थानाध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय का भव्य फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया थानाध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय ने कहा कि आप सब नव वर्ष पर ईश्वर आप सब की मनोकामना पूरी करे और भाईचारे के साथ आप जीवन को सफल बनायें 

कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य  संमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द ने कहा कि संघटन लगातार छः वर्षो से संघर्ष कर रहा है यह संघर्ष जब तक ग्राम पंचायत सदस्यों को वेतन,पेंशन ,भत्ता की सुबिधा नही मिलती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव दादा ने कहा है देश के बड़ी पंचायत में सभी को वेतन पेंशन आदि सुबिधा मिलती है लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों को नही मिल रहा है कार्यक्रम में सांस्कृतिक व जादूगर कमलेश द्वारा कला को दिखाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बहादुर बिन्द व संचालन दिनेश कुमार यादव दादा ने किया 

इस अवसर पर विश्वनाथ यादव मैनजर,सुभाष यादव,डॉ. शितला प्रसाद यादव,डॉ.राजू विश्वकर्मा,हुबलाल यादव,कमलेश जादूगर, लक्ष्मन चौहान,मनोज वर्मा,करमचंद यादव,धर्मराज यादव,कन्हिया लाल यादव,दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट