एसडीएम राहुल कुमार ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का किया औचक निरीक्षण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 02, 2022
- 585 views
:- ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को दिए के दिशा निर्देश
रामगढ़(कैमूर)।। रविवार को मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार ने रेफरल अस्पताल में लगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। वही लगे ऑक्सीजन प्लांट के अंदर स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से चालू करा कर देखा गया। बारीकी से निरीक्षण करते हुए निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयों को कई दिशा निर्देश दिया गया। अस्पताल के अंदर ओपीडी रूम सहित अस्पताल की विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर के रूप में तीसरी लहर एवं नया जीवाणु ओमीक्रोन कि संभावित खतरे को देखते हुए।स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का बेड जल्द से जल्द सही करने के दिशा निर्देश दिया गया। बता दें कि जिले में शनिवार को एक कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग व प्रशासन अलर्ट हो गई है। ओमिक्रोन को भी लेकर भी एलर्ट है वही 16 बेड जल्द से जल्द पूर्ण रूप से तैयार करने की बात कही।वहीं एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि ओमीक्रोन को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया कोविड-19 का 16 बेड तैयार करना है। जो अभी पूर्ण रूप से तैयार नही है। कर्मियों को बेड को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है।
मौके पर अंचलाअधिकारी अर्चना कुमारी,स्वास्थ्य कर्मी छोटू शर्मा,कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर