
भिवंडी पालिका ने किया अतिक्रमण पर तोड़क कार्रवाई पुलिस का भारी बंदोबस्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2022
- 517 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक और दो अंर्तगत स्थित शांतिनगर की मुख्य सड़क के दोनों किनारे हाथ गाडियों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण इस सड़क पर भारी ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी। इस संबंध में अनेक नागरिकों ने पालिका मुख्यालय स्थित आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाया था। इस विकट समस्या को देखते हुए आयुक्त ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण उपायुक्त दीपक झिजांड को आदेश दिया। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त दीपक झिजांड के निर्देशानुसार शहर विकास प्रमुख सार्किब खबें के नेतृत्व में प्रभाग समिति एक और दो के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले हाथ गाडियों सहित फेरी वाले पर कार्रवाई करते हुए लगभग 25 हाथ गाडियों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दी गयी और वही पर सात गाडियों को कोन वाडा स्थित भंडार गृह में जमा करवाया गया है। बतादें कि इसके पूर्व इस सड़क के किनारे संचालित होटल मालिकों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर अपना टेबल लगा दिया था। जिसके कारण नागरिकों के आवागमन में भारी कठिनाइयाँ उत्पन्न होती थी। इस समस्या को देखते हुए शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के निर्देशानुसार पुलिस ने कई होटल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले दर्ज किये थे। आज हुई कार्रवाई के दरमियान शांतिनगर पुलिस का भारी बंदोबस्त मौजूद था। इस अवसर पर सहायक आयुक्त फैसला तातली, बीट निरीक्षक दिलीप माली, विराज भोईर सहित भारी संख्या में अतिक्रमण दस्ते के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वही पर सहायक आयुक्त फैसल तातली ने सड़क के दोनों किनारों पर स्थित दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपके दुकानों के सामने किसी प्रकार का अतिक्रमण हुआ तो अब आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। हालांकि आज हुई कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर