तीस हजार रुपये कीमत के नकली जेवर चोरी

भिवंडी। भिवंडी के रहने वाले एक डाॅक्टर ने  रूम शिफ्टिंग करने के लिए अपने मकान में से बच्चों के खिलौने, पुराने कपड़े और बेग में भर कर नकली जेवर मकान के गैलरी में रखा हुआ था। इस दरमियान काम कर रही महिला ने बेग में भर कर रखा गया तीस हजार रुपये कीमत के नकली जेवर चोरी कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खांडू पाडा निवासी डाॅ.आस्मा युजेर अंसारी (32) ने इस्लामपुरा स्थित अमिन अपार्टमेंट मकान क्रमांक 303 में शिफ्टिंग का काम शुरू था। इस दरमियान घर से निकले पुराने कपड़े, खिलौने को ले जाने लिए ख्वाजा बी.कासिम शेख कहा था। किन्तु ख्वाजा बी.कासिम ने एक नीले रंग के बेग में भर कर रखा गया नकली जेवर, चूड़ियाँ, गले का हार और मेकअप का सामान कुल लगभग 30 हजार रुपये का सामान चोरी कर ली। इसकी शिकायत डाॅक्टर अंसारी ने निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने भादवि की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक ए.डी. पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट