नकली पुलिस वालो ने ठग लिया वृद्ध व्यक्ति के गले से सोने की चैन,मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2022
- 484 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में मानकोली पुलिस चौकी के पीछे खड़े दो नकली पुलिस वालो ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर चोरों का भय दिखाते हुए उसके गले से सोने की चैन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दापोडा गांव निवासी सुकीर बाबु चौधरी (70) मानकोली नाका उड़ान पुल के नीचे से 11 जनवरी शाम साढ़े सात बजे के दरमियान मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दरमियान मानकोली नाका पर स्थित पुलिस चौकी के पीछे पुलिस की वर्दी में खड़े दो व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोकी और अपने आप को पुलिस बताते हुए हेलमेट नहीं पहना है और यातायात कानून का उल्लंघन का मामला बताते हुए गाड़ी के कागज़ पत्र मांगा। इसके साथ कहा कि आप गले में सोने की चैन पहनकर घूम रहे है आपको पता नहीं कि आऐ दिन चोरी और डकैती हो रही है। इस तरह उन्हें विश्वास में लेते हुए उनके गले से 70 हजार रुपये कीमत की सोने के चैन उतार कर उनके सामने ही उसे कागज़ में लपेट कर दे दिया। किन्तु दोनों ठग बाजों ने पहले ही हाथ की सफाई से सोने की चैन निकाल लिया था। जब घर जाने पर उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो अपने को ठगा जाने का एहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक धिवार कर रहे है।
रिपोर्टर