
भागवत कथा के प्रभाव से राजा परीक्षित को हुआ था मोक्ष प्राप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 13, 2022
- 817 views
तलेन ।। नगर के राधा कृष्ण मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को कथावाचक पंडित महेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राजा परीक्षित का प्रसंग सुनाया , राजा परीक्षित शापित हुए उनके पास 7 दिन का समय था और भागवत कथा की 7 दिन की होती है। ऋषि श्री शुकदेव ने राजा को श्रीमद् भागवत कथा रसपान कराया। भागवत कथा के प्रभाव से ही राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त हुआ। इस कलयुग में भी भक्ति के अलावा मोक्ष प्राप्त करने का कोई दूसरा साधन नहीं है । अगर मनुष्य 7 दिन की भागवत कथा नियम पूर्वक सुनने तो उसको भी मोक्ष प्राप्त हो जायेगा ।
रिपोर्टर