250 लीटर डीजल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 14, 2022
- 620 views
भिवंडी।। मुंबई नासिक महामार्ग पर स्थित दिवा गांव के समीप हाइवे पर खड़ी एक कंटेनर ट्रक से लगभग 23, 500 रुपये कीमत के 250 लीटर डीजल चोरी होने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने विश्वास विठ्ठल बोराडे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कंटेनर क्रमांक एन एल 01, ए सी 2644 दिवागांव के समीप मुंबई नासिक हाइवे पर खड़ी थी जिसकी टंकी से कल देर शाम अज्ञात चोर ने 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर