किराऐ के मकान में चलाया जा रहा था फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 14, 2022
- 577 views
भिवंडी।। ठाणे पुलिस आयुक्तालय कार्यालय परिमंडल - 2 भिवंडी के भोईवाडा पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एक किराए के मकान में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोशन बाग न्यु गौरीपाडा निवासी शोएब अखिल अंसारी (24) और मोहम्मदी मंजिल गौरीपाडा निवासी मोमिन ताह इम्तियाज़ मोमिन (19) मिलकर नारपोली गांव, न्यु टावरे कंपाउड स्थित गणेश बिल्डिंग के गाला क्रमांक 1279 किराऐ पर लेकर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। पुलिस ने उक्त गाले पर छापा मार कर लैपटॉप, इंटरनेट शेयर स्लॉट कुल 2,57,200 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ भादवि धारा 420, 468, 471, 379,34 और भारतीय टेलीग्राम कायदा 1885 के कलम 4,20,25 के तहत मामला दर्ज कर किया है। बतादें कि भोईवाडा पुलिस को इनपुट मिला कि यहां फेक टेलीफोन एक्सचेंज रैकेट चलाया जा रहा है. इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए भोईवाडा पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला, इसके जरिए खाड़ी के देशों में यहां से सस्ते दरों में इंटरनेशन कॉल कराई जा रही थी। किसके इशारे पर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का काम हो रहा था। इसकी जांच भोईवाडा पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रविण सुरवाडे कर रहे है।
रिपोर्टर