स्वच्छता के नाम पर लाखों खर्च स्वच्छता में तलेन जीरो

तलेन ।। नगर  परिषद में  स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपयों का बजट नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिये आता है वही दिखावा करने के लिए जगह स्वच्छता बड़ी दीवारें पेंट कर रखी है मगर वास्तविक स्थिति को अगर देखा जाए तो नगर में कई स्थानों पर कचरे के ढेर देखे जा सकते है व कई नालियां बदबू मार रही है व कई स्थानों पर सफाई कर्मचारी सफाई करने भी नही जा रहे है नालियो में जम रहे गंदे पानी से मच्छर पंनप रहे व कई तरह की बीमारिया जन्म ले सकती है मगर नगर  परिषद का स्वच्छता अभियान केवल कागजो में संचालित हो रहा है वही  न प कर्मचारियों  द्वारा स्वच्छता के नाम पर अनाप शनाप बिल लगा कर खूब  जम कर चांदी काटी जा रही है व इस मामले में पक्ष व विपक्ष ने भी चुप्पी साध रखी है कई बार शांति समिति की बैठक व नगर परिषद की बैठकों में स्वच्छता अभियान का मुद्दा कई गणमान्य नागरिकों द्वारा उठाया गया मगर स्थिति ज्यो के त्यों बनी हुई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट