सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक हरिनारायण जी उपाध्याय का निधन

तलेन ।। नगर के कैलाश नारायण उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिव नारायण उपाध्याय पचोर तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं पार्षद श्री अवध नारायण उपाध्याय के पूज्य पिताजी नगर तलेन के वयोवृद्ध समाजसेवी, सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक श्री  हरिनारायण जी उपाध्याय (बाबूजी) का निधन  23 जनवरी 2022, रविवार प्रात:काल हो गया है। वे 91 वर्ष के थे। उनकी अन्तिम यात्रा शव यात्रा  दोपहर  में निवास स्थान मेला ग्राउंड से  निकली । सारंगपुर रोड पर स्थित  मुक्ति धाम पर  उनके बड़े बेटे ने अंतिम संस्कार किया । वही इस मौके नगर के कई गणमान्य  नागरिकों कांग्रेस तथा भाजपा के नेताओ ने आदरणीय बाबू जी को श्रदांजलि अर्पित की । स्व बाबुजी ने   सेवानिवृत्त होने के पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा कार्य की निशुल्क सेवा प्रदान की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट