मामा के रूप में हर उम्र वर्ग में प्रसिद्ध मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बिल्कुल जुदा अंदाज दिखा जब सबरी बनकर भगवती बाई उन्हें अपने हाथों से बेर खिला रही थी

राजगढ़ ।। मामा के रूप में हर उम्र वर्ग में प्रसिद्ध मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बिल्कुल जुदा अंदाज दिखा। जब सबरी बनकर भगवती बाई उन्हें अपने हाथों से बेर खिला रही थी। इस आत्मीयता से भावविभोर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ बेर मामी को भी दे दो, भोपाल ले जाऊंगा। मौका था राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के ग्राम पिपलिया कलां के प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर का जहाँ मुख्यमंत्री श्री चौहान भगवती बाई से मिलने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का परिवारजनों ने स्वागत किया। घर की लाड़लियों ने मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया। तो मुख्यमंत्री ने भी अपनी भांजियों को उपहार स्वरूप मिठाई और बैग दिए। मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रायः सभी सदस्यों से बातचीत की।

इस दौरान घर की मुखिया श्रीमती भगवती बाई ने मुख्यमंत्री को साफा भेंट किया। उन्होंने यह कहते हुए मुख्यमंत्री को अपनी बगिया के बेर खिलाये कि भैया ये सबरी के बेर है। भावविभोर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिंता मत करना सरकार आप सबकी ही है। आवास के बाहर एकत्रित प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित लगभग एक दर्जन परिवारों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सांसद श्री रोडमल नागर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट