
अमर सपूतों के सर्वस्व बलिदान से ही देश को मिली आजादी- बाबा प्रकाश दास
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 29, 2022
- 562 views
जौनपुर सुईथाकला- बाबा महाबल दास इंटर कॉलेज बड़ौना पानी टंकी के प्रबंधक बाबा प्रकाश दास जी महाराज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उन्होंने कहा कि भारत देश को स्वतंत्रता इतनी आसानी से नहीं मिली है । देश को स्वतंत्र कराने में भारत माता के अनेकों वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर कर अपना सर्वस्व बलिदान किया है । प्रबंधक ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का स्वयं का संविधान लागू हुआ तब से हम एक संप्रभुता संपन्न गणराज्य बने । प्रधानाचार्य राकेश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों तथा अमर शहीदों के बलिदानों की याद दिलाता है।उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के पद चिन्हों पर चलकर अखंड भारत के निर्माण में अपना योगदान देना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर बाबासेवक दास ,हरिशंकर दास, लवकुश मौर्या ,उप प्रबंधक अमित तिवारी, विनय कुमार यादव, तेज बहादुर यादव, अतुल दुबे ,अनिल श्रीवास्तव ,अवनीश कुमार, इंदु देवी आदि शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर