
गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2022
- 508 views
भिवंडी।। कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी कालेज में पढ़ने वाले 11वीं की छात्रों के दो गुटों में गर्लफ्रेंड को लेकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। भोईवाडा पुलिस ने छात्र नौशाद शहाबुल्लाह अंसारी (17) के शिकायत पर इसी कालेज में पढ़ने वाले चार छात्रों के खिलाफ भादवि की धारा 324,323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कल दोपहर कालेज की छुट्टी होने के बाद साद कुंगले नामक छात्र की गर्लफ्रेंड को लेकर नौशाद अंसारी व साद कुंगले में आपसी विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझाने के लिए नौशाद अंसारी के मित्रों ने साद कुगले को होटल पर बुलाया। इस दरमियान साद कुगले ने नौशाद से कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड को क्या कहा था। इसी को लेकर पुनः एक दूसरे में झगड़ा होने लगा। इस दरमियान साद कुंगले ने सड़क के किनारे पड़े पत्थर उठाकर नौशाद के सिर पर हमला कर दिया और कुंगले के साथ आऐ अन्य मित्रों ने नौशाद को हाथों से पिटाई की। इस घटना में नौशाद को गंभीर चोटे लगी हुई है। पुलिस ने नौशाद अंसारी की शिकायत पर साद कुंगले, सुभान,तारिक व एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस.मागाडे कर रहे है।
रिपोर्टर