विद्यालय मे अभी तक नहीं हुआ विद्युतीकरण स्कूल में लगे बल्ब सो पीस

अमानीगंज, अयोध्या ।। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के अभी कई ऎसे सरकारी विद्यालय है जहां अभी तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है सरकार भले ही सरकारी विद्यालयों में पूरी तरीके से  शुरू की गई परिषदीय विद्यालयों के विद्युतीकरण की योजना विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली की भेंट चढ़ गई। हालत यह है कि अमानीगंज क्षेत्र में अभी एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का विद्युतीकरण नहीं किया जा सका है। जिनमें विद्युतीकरण किया भी गया उनको आज तक कनेक्शन नहीं दिए जा सके हैं। इससे इन विद्यालयों में लगे बल्ब और पंखे लंबे शोपीस बने हुए हैं। जिससे छात्र छात्राओं को बिजली की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है शासन ने प्रत्येक विद्यालय में चार पंखे और कई बल्ब लगाने के लिए ग्राम शिक्षा निधि को पैसा भी  मुहैया कराए गए थे। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटघर, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर भटपुरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटघरा, प्राथमिक विद्यालय रायपत्ती, प्राथमिक विद्यालय सहित एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं किया जा सका है। खास बात यह है कि जिन परिषदीय स्कूलों में वायरिंग की गई उनको आज तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि कुछ विद्यालयों में कनेक्शन हो गया है जिसकी पोल की दूरी ज्यादा होने से अभी कुछ विद्यालय में कनेक्शन नहीं हो सका है जल्द ही कनेक्शन कि प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट