सरकारी विद्यालयों में किचन गार्डन, हरी पौष्टिक सब्जियां होंगी तैयार - जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 11, 2022
- 337 views
अयोध्या ।। जिले के दो सौ सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन बनेगा। हरी पौष्टिक सब्जियां तैयार होंगी। बच्चों को पोष्टिक सब्जियां मिलेंगी। एक किचन गार्डन पर करीब पांच हजार रुपये खर्च होंगे। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल चिन्हित करने के लिए कहा गया है। स्कूलों के खुलते ही इस योजना पर अमल शुरू हो जाएगा।
जिले में ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां किचन गार्डन के लिए पर्याप्त जगह है चिन्हित किए जाएंगे। ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर उसमें हरी सब्जी पैदा की जाएगी। शासन के आदेश पर 200 परिषदीय स्कूलों में किचन गार्डन बनाने की तैयारी चल रही है। एक विद्यालय पर किचन गार्डन के नाम पर करीब पांच हजार रुपये खर्च होंगे। किचन गार्डन में मौसमी सब्जियों को तैयार कर बच्चों को मिड डे मील में खिलाया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बहुत जल्द किचन गार्डन के लिए पैसा भेज दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब इन दो सौ स्कूलों में हरी सब्जियां तैयार होंगी। इस योजना को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी लगाए गए हैं। अतिरिक्त स्थानों वाले स्कूलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी स्कूल बंद हैं लेकिन चिह्नीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।
जिन स्कूलों में जगह है वहां किचन गार्डन बनाए जाएंगे। किचन गार्डन में मौसमी सब्जी पैदा कर बच्चों को मिड डे मील में खिलाई जाएंगी। स्कूलों में बच्चों को पोष्टिक खाना मिलेगा। करीब दो सौ स्कूलों में किचन गार्डन की तैयारी है।
रिपोर्टर