![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//2b01a794383596bc7468ce5293eb071a4d00b1be.jpg)
गुणवत्ताहीन किया जा रहा रोड निर्माण कार्य वार्ड वासियों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 12, 2022
- 778 views
तलेन ।। नगर के वार्ड क्रमांक 11 और 13 के मुख्य मार्ग पर सीसी रोड निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य किया जा रहा है वहीं वार्ड वासियों ने निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उनका कहना है कि अगर रोड की गुणवत्ता ,बेस को देखा जाए तो भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। ठेकेदार की मनमानी के चलते यहां रोड भगवान भरोसे ही बन रहा है। लेकिन विभागीय अफसरों और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया काम से शासन की योजना को पलीता लग रहा है।
इनका कहना है-
हा बेस कम है अगर गुणवत्ता विहीन निर्माण हो रहा है तो मैं दिखवाता हु ---------------------------------- राजेन्द यादव इंजीनीयर नगर परिषद तलेन
वार्ड क्रमांक 11 और 13 का संयुक्त मार्ग का रोड निर्माण कार्य चल रहा है उसमें ना हीं तो सही ढंग से बेस बनाया गया है और रोड र्निर्माण में जो गुणवत्ता होनी चाहिए वह नही है नगर परिषद का कोई अधिकारी यहां आकर नहीं देख रहा है ठेकेदार उसकी मनमानी कर रहा है भ्रष्टाचार कर रहा है।
लखन यादव ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष
रिपोर्टर