अखिल भारतीय समरसता सेमिनार का संस्मरण श्रवण कार्यक्रम हुआ आयोजित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 13, 2022
- 428 views
तलेन
हैदराबाद के पास चिन जीर स्वामी आश्रम में चल रहे 2 फरवरी से 14 फरवरी तक अखिल भारतीय समरसता सेमिनार मैं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर के आए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रमोद सिंह पवार की उपस्थिति में सेमिनार संस्मरण श्रवण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हाई स्कूल में हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य अशोक पाटीदार ने की ।
अखिल भारतीय समरसता सेमिनार मध्य प्रदेश से प्रतिनिधित्व करके आए श्री प्रमोद पवार का स्वागत सम्मान शाल, श्रीफल व माला पहनाकर किया गया। ईस संस्मरण श्रवण
कार्यक्रम में श्री प्रमोद सिंह पवार ने चिन जीर स्वामी आश्रम में आयोजित अखिल भारतीय समरसता सेमिनार का उद्देश्य व सेमिनार मैं आयोजित हुए कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण यादव ने किया व आभार राजेश सत्यम ने व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद यादव , कैलाश मोहन यादव, स्नेह लता तिवारी ,कैलाश वैष्णव , महेश पवार,गोरी लाल यादव ,निशांत पारीक, श्रवण पाटीदार, मान सिंह यादव, लखन यादव ,सतीश यादव ,आनंद डांगरा, पवन यादव, धन सिंह यादव ,बादल यादव ,पिंकेश यादव, मोहित परिहार ,अमन चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर