मतदाता जागरूकता को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ की बैठक हुई सम्पन्न

अमानीगंज, अयोध्या ।। जनपद के विकासखण्ड अमानीगंज में आज मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के सम्बन्ध में ग्राम रोजगार सेवक संघ की बैठक की गई । उक्त बैठक ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मिश्र की अध्यक्षता में हुई तथा बैठक का संचालन संघ के ब्लॉक प्रभारी पन्नालाल द्वारा किया गया ।

उक्त बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों के हितों को लेकर मतदान पर व्यापक चर्चा हुई । बैठक में आगामी सत्ताईस तारीख़ को जागरूक मतदाता के रूप में मतदान करने की शपथ ली गयी तथा गांवों में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया गया । बैठक में विकासखण्ड अमानीगंज के सभी ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट