बाबा राम यज्ञ दास जी महाराज के मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा

जौनपुर ।। बाबा राम यज्ञ दास जी महाराज की पावन छत्रछाया में विकासखंड क्षेत्र में भक्ति और आस्था के प्रमुख केंद्र श्री राम जानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।यह कलश यात्रा समोधपुर, भेला सहित विभिन्न गांव में से होकर पुनः मंदिर पर पहुंची। मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र मिश्रा ने  बताया कि  आयोजित होने वाली संगीतमय राम कथा का शुभारंभ अपराहन 1:00 बजे से  तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि त्रिवेणी संगम  स्थित श्री सच्चा बाबा आश्रम अरैल प्रयाग से पधारे परम् पूज्य संत श्री सच्चा बाबा जी महाराज के कृपा पात्र

आचार्य श्री राघव जी महाराज के मुखारविंद से श्री रामकथा रस की अविरल गंगा लगातार 9 दिन तक प्रवाहित होगी। पुजारी  ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से रामकथा का आध्यात्मिक रसपान में शामिल  होने की अपील की है। कलश यात्रा में मुख्य रूप से, सहयोगीगण आचार्य पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ,आकाश मिश्रा, निखिल मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज, अनिल सिंह, रवि प्रकाश सिंह सहित तमाम  लोग कलश यात्रा में शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट