महाशिवरात्रि का पर्व सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन की तैयारी पूरी

भदोही ।। जनपद जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने महाशिवरात्रि का पर्व दिनांक 01 मार्च, 2022 को मनाया जाने के लिए कस्बा भदोही का क्षेत्र अतिसंवेदनशील है, महाशिवरात्रि के पर्व पर हिन्दु समुदाय के लोगों द्वारा जलाभिषेक के साथ-साथ शिव बारात, झॉकी, जुलूस, बैण्ड बाजा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ निकाला जाता है, इसके साथ ही साथ उक्त पर्व क अवसर पर शिव मन्दिरों पर मेला आदि का भी आयोजन होता है, जिसमें मन्दिरों एवं सड़को पर शिव मन्दिरों पर महिलाओं एवं पुरूषों का अधिक भीड़ होती है, उक्त के दृष्टिगत रखते हुए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बनाये रखने की आवश्यकता है, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द भड़काकर शान्ति व्यवस्था को प्रभावित न किया जा सकें। महाशिवरात्रि का पर्व सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु कुल 25 अधिकारियों की ड्यूटी मन्दिरो विभिन्न क्षेत्रों के मन्दिरों में लगायी गई है। इस प्रकार समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने - अपने क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र में कार्यक्रम के प्रारम्भ से समाप्ति तक निरन्तर चक्रमणशील रहेंगे तथा उक्त ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा अपने - अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों / कर्मचारियों की डयूटी अपने स्तर से लगायेगें तथा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें । उप जिला मजिस्ट्रेट अपने - अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत संवदेनशील स्थानों का चिन्हीकरण कर सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष एवं उस क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों व शिव बारात कमेटी के अध्यक्ष के साथ पीस कमेटी की बैठक कर अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेगें तथा किसी महत्वपूर्ण घटना को तत्काल अपने स्तर से निस्तारित कराते हुए अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत करायेंगें । अपर जिला मजिस्ट्रेट / अपर पुलिस अधीक्षक , भदोही सम्पूर्ण जनपद में चकमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखेगें तथा शान्तिपूर्ण ढंग से महाशिवरात्रि का त्यौहार सम्पन्न करायेगें , साथ ही साथ अधोहस्ताक्षरी से समय - समय पर सम्पर्क बनाये रखेंगें । अधिशासी अभियन्ता विद्युत ज्ञानपुर / भदोही अपने - अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ उपस्थित रहकर विद्यत समस्या का समाधान करायेंगे एवं अधि 0 अभि ० लोक निर्माण विभाग उप जिला मजिस्ट्रेट भदोही के साथ उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें । समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत भदोही अपने - अपने क्षेत्रान्तर्गत करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है, जो अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुॅचकर महाशिवरात्रि का पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही की जाएगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट